Budaun News: गुजिया-पेड़ा के शौकीन हैं तो अब क्यों जाना दूर...रेलवे स्टेशन पर मिलेगी सुविधा, जानिए रेलवे की नई व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: एक स्टेशन एक उत्पाद कार्यक्रम केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना का शुभारंभ मंगलवार को दिल्ली में वर्चुअल किया गया। यहां पर इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्टेशन मास्टर विशम्भर दयाल ने फीता काटकर किया। घटपुरी की गुजिया और बदायूं का पेड़ा खाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन पर ही यह सुविधा मिलेगी। रेलवे ने नई व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए ठेका भी हो गया है।

केंद्र सरकार द्वारा एक स्टेशन एक उत्पाद योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर जनपद का मशहूर खाद्य पदार्थ बिकेगा। इसके लिए एक स्टेशन पर ट्राली किराए पर दी जाएगी। आज केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में एक स्टेशन एक उत्पाद कार्यक्रम का वर्चुअल उदघाटन किया गया। यहां पर रेलवे प्रशासन द्वारा सुबह नौ बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद कार्यक्रम के लिए तैयार की गयी ट्राली का उद्घाटन स्टेशन मास्टर विशम्भर दयाल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब रेलवे स्टेशन पर बदायूं का प्रसिद्ध खाद्य पदार्थ ट्रेन यात्रियों को मिलेगा। स्टेशन पर ट्राली पेड़ा बेचने का ठेका कर दिया गया है। इसका ठेका नीरज के नाम किया गया। नीरज रेलवे स्टेशन पर खाद्य पदार्थ बेचेगा। दो हजार रुपए महीना किराया देय होगा।

वाणिज्य अधीक्षक जी एस मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना है। यह योजना प्रत्येक जनपद में आज से शुरू हो गयी है। जो लोग रेलवे स्टेशन पर अपना उत्पाद बेचना चाहते हैं उन्हें एक महीने का ठेका दिया जाएगा। इस मौके पर रेलवे स्टेशन को फूलों से सजाया गया। भारी संख्या में ट्रेन यात्री मौजूद रहे। साथ ही शहर के लोग भी मौजूद रहे।

नीरज ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर चाय समोसे काफी समय से बेच रहा है। अब सरकार ने नई योजना शुरू की है। इसके लिए आज ठेका कर दिया गया है। उसने दो हजार रुपए महीने पर रेलवे स्टेशन की ट्राली ली है।

इस ट्राली पर अब वह बदायूं का प्रसिद्ध पेड़ा बेचेगा। यहां के मिष्ठान में पेड़ा ही प्रसिद्ध है। यदि ट्रेन यात्री ट्रेन में बैठे बैठे पेड़े खरीदना चाहेंगे तो उन्हे आराम से पेड़े मिल जाएंगे। नीरज ने बताया कि अब जल्द ही दिल्ली लखनऊ को भी ट्रेन शुरू हो रही है इसिलए रेलवे स्टेशन पर भीड़ अधिक होगी ऐसे में उसकी बिक्री भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें-  Vande Bharat: बरेली पहुंची वंदे भारत ट्रेन, देहरादून से लखनऊ का सफर हुआ आसान 

संबंधित समाचार