Kanpur: युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप; बोली- 'प्रेमी ने बहाने से फ्लैट में बुलाया फिर साथी संग लूटी इज्जत'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थाना क्षेत्र में एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। आरोप लगाया कि उसे बहाने से फ्लैट में बुलाया इसके बाद प्रेमी और उसके साथी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि उसने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। 
 
कल्याणपुर के आवास विकास तीन के महाबलीपुरम में किराए के मकान पर रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि एक एमएनसी कंपनी में काम करती है। इसी कंपनी में काम करने वाले युवक से उसकी जान पहचान हो गई। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं। लेकिन मामले की जानकारी होने पर युवक के घर वालों ने फोन पर जाति सूचक शब्दों से उसे अपमानित किया। 

आरोप है कि मिलने की बात कहकर युवक ने उसे शताब्दी नगर स्थित अपने एक दोस्त के फ्लैट पर बुलाया। जहां युवक व उसके दोस्त ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस संबंध में पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर शुरू कर दी गई है। इस सबंध में डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि युवती ने जो भी आरोप लगााए हैं, उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Kannauj: अयोध्या पर 'अमृत विचार' समाचार पत्र के आलेख को लेकर शिक्षक ने दिया उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण

संबंधित समाचार