काशीपुर: बहुमंजिला वाहन पार्किंग से शहर को जाम से मिलेगी राहत

काशीपुर: बहुमंजिला वाहन पार्किंग से शहर को जाम से मिलेगी राहत

काशीपुर, अमृत विचार। शहर में जाम के झाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए एएसपी कार्यालय के बाहर पुरानी जेल स्थित जमीन पर बहुमंजिला वाहन पार्किंग का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। करीब 17 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से इस बहुमंजिला वाहन पार्किंग बनाने का काम शुरू हो गया है। बुधवार को विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने इसका भूमि पूजन किया। 

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए शासन से इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति देने का काम किया। इसमें वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किश्त में कुल लागत का 40 प्रतिशत धनराशि इसमें पहली किस्त के रूप में जारी भी कर दी गई है।

बुधवार को विधायक त्रिलोक चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा नेता दीपक बाली व गुरविंदर सिंह चंडोक ने इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया। विधायक त्रिलोक चीमा ने कहा कि पार्किंग बनने से शहर में जाम व पार्किंग की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।

कहा कि लंबे समय से काशीपुर में पार्किंग के लिए प्रयास किया जा रहा था। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्य को प्राथमिकता पर रखते हुए शासन से इसके लिए बजट स्वीकृत किया है। जिसके लिए काशीपुर की जनता सीएम धामी का आभार जताया है।

चार मंजिला पार्किंग में 219 वाहन हो सकेंगे खड़े 
एएसपी कार्यालय से लगे इस भूमि क्षेत्र में चार मंजिला पार्किंग में 219 वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होगी। इससे बाजार में लगने वाले जाम से काफी तक जाम से मुक्ति मिलेगी। मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण स्थानीय व क्षेत्रीय वास्तुकला के अनुसार किया जाएगा। प्रस्तावित पार्किंग में स्थल पर वर्तमान में एसपी कार्यालय है। नए निर्माण के तहत भूतल पर एसपी कार्यालय समेत कुछ कक्ष भी बनाए जाएंगे। यह पार्किंग 2736.82 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बनेगा।

ताजा समाचार

मुरादाबाद  : दो दिनों में गेहूं खरीद में तेजी न लाने वाले केंद्र प्रभारियों पर होगी कार्रवाई, अपर जिलाधिकारी ने दी चेतावनी
औरैया में गरजे सीएम योगी, बोले- अब कहीं सुतली बम भी फटता है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि मेरा हाथ नहीं है...
बाराबंकी: बेलगाम रफ्तार और बिना हेलमेट बाइक सवारों को रोकेगी लेजर गन, हाईटेक हुई यातायात व्यवस्था
बरेली: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का Congress पर हमला, कहा- कांग्रेस नहीं चाहती गरीबों का भला
बदायूं: शासन से मिली मंजूरी, 278 करोड़ की लागत से बनेंगे चार कॉलेज
फिरोजाबाद में चुनावी सभा में पहुंचे CM योगी, बोले- विकसित भारत के लिए मोदी जरूरी