वंचित वर्ग के उत्थान को केंद्र सरकार ने किया विशेष प्रयास :चौधरी

वंचित वर्ग के उत्थान को केंद्र सरकार ने किया विशेष प्रयास :चौधरी

अयोध्या, अमृत विचार। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने वंचित वर्ग के लिए वशेष प्रयास किया। आज का कार्यक्रम भी उसी का हिस्सा है। इससे वंचित वर्ग के लोगों को लाभ होगा। वह रियायती ऋण योजना को लेकर कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
  
कार्यक्रम सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार से संचालित आर्थिक सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वचुर्अल एक बटन दबाकर योजना के लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया। साथ ही सुराज पोर्टल लांच किया। पीएम के संबोधन को यहां लाइव सुना गया। इस पोर्टल के जरिए पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति सहित वंचित लोगों के ऋण वितरण की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। मुख्य अतिथि व सांसद लल्लू सिंह ने 23 स्वच्छता कमिर्यों को पीपी किट, नौ लाभाथिर्यों को नमस्ते आयुष्मान कार्ड, विभिन्न बैंकों 29 लाभाथिर्यों को ऋण पत्र बांटा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जय नाथ गुप्ता ने  बताया कि विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 264 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इसमें 80 नए लाभार्थी है। कार्यक्रम में सीडीओ ऋषिराज, जला समाज कल्याण अधिकारी आरवी सिंह सहित लगभग 260 लाभार्थी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: अतीक के बेटे अली को कड़ी सुरक्षा में लाया गया कोर्ट, चार मामलों में हुई पेशी

ताजा समाचार