Fatehpur Crime: दो डंपरों की टक्कर...आग लगने से दोनों चालक जिंदा जले, जानिए- पूरा मामला
फतेहपुर, अमृत विचार। ललौली थाना क्षेत्र के खटोली गांव में गुरुवार भोर पहर दो डंपरों की आमने-सामने टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों डंपरों में आग लग गई और चालक और परिचालक को भगाने का मौका तक नहीं मिला। हादसे में एक डंपर के चालक और परिचालक जिंदा जल गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ललौली थाना क्षेत्र के खटोली गांव में फतेहपुर से जा रहा एक खाली डंपर, बांदा की ओर से गिट्टी लादकर आ रहे डंपर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों डंपरों में आग लग गई। आग लगने से एक डंपर के चालक और परिचालक जिंदा जल गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
