लोस. चुनाव से पूर्व सपा और बसपा को लगा झटका, कई दिग्गज नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता

लोस. चुनाव से पूर्व सपा और बसपा को लगा झटका, कई दिग्गज नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता

लखनऊ। लोकसभा चुनाव और चुनाव आयोग की अधिसूचना से पहले सपा और बसपा को बड़ा झटका लगा है। सपा और बसपा के कई नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इसमें सपा के दो पूर्व विधायक भी शामिल हैं। 

आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में सपा बसपा समेत कई राजनीतिक दल के प्रमुख नेता और सामाजिक संगठनों से जुड़े नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी मुख्यालय पर हुए सदस्यता ग्रहण समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी , डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, लखनऊ पर प्रदेश अध्यक्ष मा० श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी जी, मा० मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री स्वतंत्र देव सिंह जी एवं अन्य वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी नीतियों व विचारधारा से प्रभावित होकर विभिन्न दलों से आये नेतागणों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 

बता दें कि बसपा की तरफ से जहां अच्छे लाल निषाद तो वहीं बसपा और सपा से विधायक रहे मधुसूदन शर्मा, पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, पूर्व mlc श्याम सुंदर सिंह तो वहीं विवेक शर्मा, ब्लाक प्रमुख रुदौली अनूप चौधरी, राजरानी वर्मा, दिनेश यादव, लाल सिंह लोधी, महेंद्र राय और नरेंद्र सिंह सहित तमाम नेता बीजेपी में शामिल हो गए। 

आगरा में आठ पार्षदों सहित ये नेता हुए भाजपाई 

वहीं ताजनगरी आगरा में भरत शर्मा पार्षद निर्दलीय, ऋषभ गुप्ता निर्दलीय, श्रीमती कंचन बंसल निर्दलीय, लाल सिंह कुशवाहा पार्षद निर्दलीय, विमलेश कुमारी पार्षद निर्दलीय, विमलेश प्रजापति पार्षद बसपा, हर्षित शर्मा पार्षद निर्दलीय, दीपक वर्मा पार्षद बसपा, भगवानदास प्रजापति पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा सहित सैकड़ो विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में ग्रहण की। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपीसिंह बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पूर्व मंत्री डॉ जी एस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, लोकसभा संयोजक टीएन  अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी सुनील टंडन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: कौशांबी: आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी को STF ने किया गिरफ्तार, पुलिस को सौंपा