बरेली: 'My App' बताएगा पोलिंग बूथ पर कितनी भीड़, सिर्फ करना होगा ये काम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हैं और आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी टीमें बना ली गई हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र के नामांकन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट पर होगी, जबकि मतगणना परसाखेड़ा स्थित यूपी वेयर हाउस कॉर्पोरेशन पर होगी। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

आगे जिलाधिकारी ने बताया कि मत प्रतिशत के बढ़ाने के लिए 'माय एप' नाम का एप तैयार करवाया गया है, जिसके जरिए मतदाता को अपना क्षेत्र और बूथ संख्या डालनी होगी, जिसके बाद एप बता देगा की उनके बूथ पर कितनी भीड़ है। इससे मतदाता अपनी सुविधानुसार वोटिंग करने बूथ पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: 'नहीं चाहिए ऐसा सम्मान...जिसमें हो सफाई कर्मचारियों का अपमान', नगर निगम में जोरदार प्रदर्शन

संबंधित समाचार