बहराइच: अज्ञात कारणों से फूस के मकान में लगी आग, नकदी समेत सामान जलकर हुआ राख
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत झाला निवासी ग्रामीण के फूस के मकान में आधी रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें घर में रखा नकदी समेत अन्य सामान जल गया।
मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला के मजरा बक्शीपुरवा निवासी सतगुरु पुत्र दरबारी का फूस का मकान बना हुआ था। शनिवार रात को परिवार के लोग खाना खा कर घर के बाहर सो गए। रात 12.45 बजे के आसपास फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। परिवार के लोगों ने भागकर जान बचाई। इसके बाद सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन मकान में रखा अनाज, कपड़ा और बर्तन के साथ आवास निर्माण के लिए आई पहली किश्त की धनराशि भी जल गई। सुबह आग लगने की सूचना पर चौकी की पुलिस ने मौके की जांच की है।
यह भी पढे़ें: रायबरेली: गांव के बाहर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
