रुद्रपुर: ऑनलाइन आर्डर देना पड़ा महंगा, तीन लाख की हुई ठगी

रुद्रपुर: ऑनलाइन आर्डर देना पड़ा महंगा, तीन लाख की हुई ठगी

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति को ऑनलाइन कुर्सी का आर्डर देना महंगा पड़ गया। जब पीड़ित ने ऑनलाइन नंबर पर बात की और उसके बाद साइबर ठगों ने खाते से लाखों का चूना लगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मॉडल कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसने एक ऐप के माध्यम से 420 की एक कुर्सी का आर्डर किया था। जब कुर्सी नहीं आई,तो उसने 20 फरवरी 2024 को एप के कस्टमर केयर का नंबर खोजा और नंबर पर कॉल कर एक अज्ञात व्यक्ति से वार्ता की।

आरोप था कि कॉलर उठाने वाले ने कुर्सी का आर्डर नहीं आने की बात करते हुए ऑनलाइन भुगतान करने का आश्वासन दिया। आरोप था कि खाते में 420 रुपये की धनराशि तो वापस नहीं आई। मगर उसके खाते से तीन लाख रुपये का ऑन लाइन भुगतान हो गया। जब नंबर पर कॉल की,तो मोबाइल बंद आने लगा।

इसके बाद ठगी होने की भनक लगी। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। साइबर रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करमामले की जांच शुरू कर दी है।