शक्तिफार्म: चोरों से बरामद हुए विभिन्न ब्रांड के 1200 पैकेट सिगरेट

शक्तिफार्म: चोरों से बरामद हुए विभिन्न ब्रांड के 1200 पैकेट सिगरेट

शक्तिफार्म, अमृत विचार। अपने ही मालिक की दुकान से चोरी करने वाले शख्स को पुलिस ने 80 हजार रूपए की सिगरेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर न्यायालय में पेश किया। 
 
बीते सप्ताह पहले एक युवक ने टिनसेड को तोड़कर अपने ही मालिक की दुकान से हजारों रुपए के सामान की चोरी कर ली। मालिक को शक होने पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्रामसभा निर्मलनगर निवासी शिशिर साना (19) पुत्र शिवपद साना और उसका अन्य साथी वार्ड नंबर तीन निवासी यश सरकार (20) पुत्र शुभ्रांशु सरकार को 80 हजार रुपए के विभिन्न ब्रांड के 1200 पैकेट सिगरेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर न्यायालय में पेश किया। 
 
दुकान स्वामी केशव अग्रवाल ने बताया कि शिशिर पिछले तीन वर्षों से उसकी दुकान पर कार्यरत था और इस दौरान वह लगातार छोटी मात्रा में चोरी करता रहा लेकिन भनक नहीं लग सकी। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह पहले उसने बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के सिगरेट के डब्बे गायब कर दिए। जिस पर शक होने के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दर्ज कराई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र तिवारी, अपर उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल कुंदन सिंह बोरा और भारत भूषण शामिल थे। 
 

ताजा समाचार

बांदा में अखिलेश बोले- भाजपा ने उद्योगपतियों का कर्ज किया माफ, हम गरीबों और किसानों का कर्ज करेंगे माफ, जानें और क्या कहा 
बागेश्वर: नाबालिग से दुष्कर्म में रिश्ते का जीजा गिरफ्तार, किशोरी ने जिला अस्पताल में दिया बालिका को जन्म
चीन पहुंचे व्लादिमीर पुतिन ने की शी जिनपिंग से मुलाकात, दोस्ती गहरी होने पर जताई खुशी
Loksabha Elections 2024: चार चरणों में हुआ 67 प्रतिशत मतदान, अब तक 45.1 करोड़ लोगों ने डाला वोट
हल्द्वानी: भूमि कब्जाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने का रिकार्ड बनाया है, बोले दिग्विजय सिंह- महौल बदल रहा है, बदलाव जरूरी है