कानपुर में अजब-गजब का मामला आया सामने...नया जूता चिटकने पर दुकान मालिक नाराज, कर दिया ये काम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नया जूता चिटक गया तो दुकान मालिक पर रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ थानाक्षेत्र में फुटवियर की दुकान से जूता खरीदकर गए ग्राहक का गारंटी में होने के बाद जूता चिटक गया। ग्राहक ने पीरोड स्थित मोहन फुटवियर के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि जब ग्राहक जूता वापस करने आया तो दुकानदार ने उससे अभद्रता कर मारपीट की। 

नवाबगंज निवासी राजीव कुमार दुबे ने पुलिस को बताया कि छह जनवरी 2024 को उन्होंने पी रोड स्थित मोहन फुटवियर से एक जोड़ी जूता खरीदा था। जूता एक सप्ताह के भीतर ही चटक गया। वह 17 जनवरी को जूता वापस करने फुटवियर शॉप गए। 

मालिक ने दो महीने बाद वापस कर लेने को कहा। जिसपर वह 15 मार्च को दोबारा जूता वापस करने गये। आरोप है कि दुकान मालिक ने जूता वापस करने से मना कर दिया और गाली-गलौज कर थप्पड़ मार दिया। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और सबने उसे घेर लिया। 

यह देखकर पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष हिमांशू चौधरी ने बताया आरोपी मोहन फुटवियर के  मालिक, उसका लड़का व आसपास के अन्य दुकानदारों के खिलाफ मारपीट संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Good News: आठ साल बाद पनकी पॉवर प्लांट से उठा धुआं...धुआं निकालने और बॉयलर में दबाव मेनटेन करने का ट्रायल

संबंधित समाचार