लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने तमिलनाडु में पीएमके के साथ सीट-बंटवारे को लेकर किया समझौता

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

विल्लुपुरम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में डॉ. एस रामदॉस के नेतृत्व वाली पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) पार्टी के साथ सीट-बंटवारे को लेकर मंगलवार को समझौता। आगामी चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी को दस सीटें आवंटित की गई हैं। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने पीएमके के संस्थापक रामदॉस के यहां थाइलापुरम स्थित आवास पर उनके साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। पीएमके वन्नियार समुदाय के प्रभुत्व वाली पार्टी है और राज्य के कुछ उत्तरी जिलों में इसका महत्वपूर्ण प्रभाव है। अन्नामलाई ने पीएमके से समझौते के बाद पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ अंबुमणि रामदॉस के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की। 

इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘समझौते के अनुसार पीएमके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व में राज्य की दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी।'' दोनों नेताओं ने जोर देकर कहा कि पीएमके पिछले 10 वर्षों से राजग के साथ है। इसने 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव भी भाजपा के नेतृत्व वाले के राजग के तहत लड़ा था। 

अन्नामलाई ने रामदॉस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाज के लाभ के लिए 'क्रांतिकारी' विचारों पर काम करना चाहते थे, जो वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन भी दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक के दौरान मौजूद रहे। रामदॉस मंगलवार को निकटवर्ती सलेम जिले में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शामिल हो सकते हैं। 

ये भी पढे़ं- BJP की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रही ED, केजरीवाल पर लगे आरोप झूठे: AAP 

 

संबंधित समाचार