काशीपुर: नशे के कैप्सूल व इंजेक्शन बेच रही थी महिला, आई पुलिस की गिरफ्त में...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने नशे के कैप्सूल व इंजेक्शन बेच रही एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 239 नशे के कैप्सूल व 93 इंजेक्शन बरामद किये। पुलिस ने महिला का एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया है।

थाना आईटीआई पुलिस ने गश्त के दौरान चैती गांव से वही की निवासी मधु ठाकुर को गिरफ्तार किया। महिला के पास से पुलिस ने 239 नशे के कैप्सूल व 93 इंजेक्शन बरामद किये। महिला ने बताया कि कमाई का जरिया नहीं होने के कारण यह कार्य करती है और क्षेत्र के नशेड़ियों को नशे का सामान बेचती है।

जिसे वह पास से ही खरीदकर लाती है और महंगे दाम में बेच देती है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर महिला को कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में  उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट, कांस्टेबल सुरेंद्र कंबोज, जितेन्द्र सिंह नेगी व महिला कांस्टेबल राधा गोस्वामी शामिल रहे।

संबंधित समाचार