सुलतानपुर: मूल्यांकन बहिष्कार कर साथी को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च
सुलतानपुर, अमृत विचार। दिवगंत शिक्षक धर्मेंद्र कुमार राजकीय हाई स्कूल महगांव वाराणसी की हुई हत्या के विरोध में जिले के शिक्षकों ने यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार कर शोकसभा आयोजित किया। शाम को कैंडल मार्च निकालकर साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन राजकीय शिक्षक संघ एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों की उपस्थिति में जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर को सौंपा गया। शिक्षक संगठनों के विरोध प्रदर्शन से चारों मूल्यांकन केन्द्र राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर, केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी एवं नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर में मूल्यांकन कार्य स्थगित रहा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि इस प्रकार के जीवन संकट युक्त ड्यूटी से हमें मुक्त रखा जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वस्त किया कि हम आपके मांग पत्र को अपनी संस्तुति के साथ मुख्यमंत्री को प्रेषित कर शिक्षक हित में अनुरोध करेंगे। ज्ञापन के दौरान राजकीय शिक्षक संघ की समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही और प्रत्येक स्तर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के संगठनों ने एकता का प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों में केशव प्रसाद सिंह, रामेश्वर यादव, शिवनंदन यादव, डॉ. अजय कुमार सिंह जिलामंत्री माशिसं (ठकुराई गुट), राजेंद्र प्रसाद मिश्र, अरुण कुमार सिंह, विजय प्रकाश मिश्र, डॉ अरविन्द कुमार सिंह, अब्दुल कादिर आदि रहे।
ये भी पढ़ें -पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रीपद से दिया इस्तीफा, कहा- हमारी पार्टी के साथ हुई नाइंसाफी
