मध्य प्रदेश: दमोह में पेड़ से टकराई जीप, तीन की मौत...दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक जीप के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार की शाम को पटेरा थाना क्षेत्र के देवडोगरा गांव के पास हुई। 

पटेरा पुलिस थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप वाहन एक पेड़ से टकरा गया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

मिश्रा ने कहा कि वाहन में सवार दो अन्य घायल लोगों का इलाज जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। 

ये भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव 2024: बाड़मेर-जैसलमेर के कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल

 

 

 

संबंधित समाचार