प्रयागराज: गौशाला में मिला दिव्यांग का शव, जानवरों ने नोचा

प्रयागराज: गौशाला में मिला दिव्यांग का शव, जानवरों ने नोचा

कोरांव/नैनी, अमृत विचार। कोरांव स्थित बेलहट गौशाला में मंगलवार सुबह एक दिव्यांग का शव मिला, जिसे जानवरों ने नोचा था। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके की औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

थाना कोरांव पुलिस को मंगलवार सूचना मिली कि ग्राम बेलहट गौशाला के पास एक 45 वर्ष के अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा तो मृतक देखने से विक्षिप्त अथवा भिखारी जैसे लग रहा था। पुलिस ने आसपास के ग्राम प्रधानों व लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया जाता है कि मृतक के दाहिने हाथ के पंजे का कुछ भाग जानवरों द्वारा खा लिया गया था, जिस पर चीटियां लगी थीं। उसकी दोनों आँखें नहीं थी। मृतक के शरीर पर अन्य कोई चोट का निशान नहीं थे।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: सड़क हादसे में युवक की मौत, उन्नाव से लौटते समय हुई दुर्घटना