रायबरेली: सड़क हादसे में युवक की मौत, उन्नाव से लौटते समय हुई दुर्घटना
सेमरी/ रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के छोटा भगत खेड़ा मजरे सेमरी गांव के युवक की रविवार देर रात उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर तिराहे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार को घर पहुंचे शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।
छोटा भगत खेड़ा निवासी राजेंद्र के पांच बेटे और एक बेटी है, जिसमे चार बेटे विजय ,दिलीप ,मनोज ,अरुण परदेश में नौकरी कर परिवार चलाते हैं। वही छोटी बेटी प्रतिमा व छोटा बेटा मृतक अरविंद पिता के साथ रह कर घर के कामों में हाथ बटाता था। रविवार के दिन घर में काम चल रहा था। शाम को घर का काम करने के बाद अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने उन्नाव जनपद के राजामऊ गांव गया था। वापस घर लौटते समय उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के आकमपुर तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे अरविंद की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के पास मिले फोन से परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा मिली सूचना पर होली की खुशियो में पल भर में मातम छा गया। सोमवार की देर रात शव घर पहुंचा तो परिजनों समेत रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है ।
ये भी पढ़ें -रायबरेली: अमृत सरोवर में दो भाई डूबे, एक की मौत-नहाते समय हुआ हादसा
