रायबरेली: अमृत सरोवर में दो भाई डूबे, एक की मौत-नहाते समय हुआ हादसा
डलमऊ/ रायबरेली, अमृत विचार। होली खेलने के बाद घर के पास ही में बने अमृत सरोवर तालाब में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए, आसपास के लोग जबतक निकलते एक की सांस थम चुकी थी। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। सोमवार को होली खेलने के बाद गदागंज थाना क्षेत्र के अंबारा मथई निवासी सत्यम पांडे का 14 वर्षीय बेटा आकाश पांडे अपने छोटे भाई आदर्श पांडे के साथ पास ही में बने अमृत सरोवर तालाब में नहाने के लिए गया था। दोनों भाई तालाब में नहा रहे थे। तभी नहाते समय बड़ा भाई आकाश गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख छोटा भाई किसी तरह बाहर निकलकर चीख पुकार करते हुए घर पहुंचा और परिजनों से घटना की जानकारी दी परिजन जब तक तालाब पहुंचते और उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी।
अचानक होली के दिन हुई घटना से गांव में हड़कंप मच गया, जहां लोग हंसी-खुशी के साथ होली का पर्व मना रहे थे वही चंद समय में ही खुशियां मातम में बदल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। तहसीलदार डलमऊ ध्रुव नारायण यादव ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम करने से मना करते हुए पंचनामा करके शव को परिजनों ने दफना दिया है।
ये भी पढ़ें -हरदोई: दोस्त बन कर की 81 हजार की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
