जौनपुर: होली मिलन से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो की मौत, कोहराम 

जौनपुर: होली मिलन से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो की मौत, कोहराम 

जौनपुर। जिले के खेतासराय कस्बा निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह रिश्तेदारी में होली मिलने से लौट रहे थे तभी होली मिलन कर लौटते समय अज्ञात चार पहिया वाहन ने गुरैनी में रौंद दिया। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को पीएचसी सोंधी पहुचाया, जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, वही नगर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। पोस्ट आफिस मोहल्ला निवासी सनोज यादव उर्फ नाटे(38) पुत्र स्व.लालचंद्र यादव और इसी मोहल्ला के दिलीप यादव (30) पुत्र स्व.गोरखनाथ यादव दोपहर बाद  क्षेत्र के सफीपुर  रिश्तेदारी  मे होली मिलने गए थे। 

वापस लौटते समय गुरैनी बाजार में सामने से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को सीधे टक्कर मार कर फ़रार हो गए । जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए । दोनों को स्थानीय पीएचसी सोंधी के बाद जिला अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । 

इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से बाइक सवार दो युवक की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

शव आते ही मची चीख पुकार, घरों में नही जले चूल्हे

जौनपुर के गुरैनी में सड़क हादसे में दो युवक की मौत से पोस्ट ऑफिस वार्ड में मातम छा गया । देर रात्रि लाश आते ही दोनों घरों में चीख़ पुकार से हर किसी की आंखे छलक उठी । मंगलवार की भोर में शवों का पिलकिछा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया सनोज यादव उर्फ़ नाटे 38 की मौत से पत्नी कुसुम देवी जहाँ विधवा हो गई वही 4 वर्ष का मात्र एक बेटा रेहान का पिता का साया उठ गया । पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक आठ भाइयों में दूसरे नम्बर पर था । वह वेल्डिंग का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था । 

वहीं दिलीप 30 ड्राइविंग कर परिवार की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे थे । सनोज के साथ वह भी बाइक से होली मिलन कर वापस घर आ रहा था । दोनों एक ही मुहल्ले के निवासी है । दिलीप के चार बच्चे है । पत्नी संगीता को बज्र पात हो गया है । अब किसके सहारे वह पहाड़ सी जिंदगी को काटेगी । कौन चलाया गया परिवार की आजीविका । ये तमाम सवाल अनुत्तरित रहेगा । मृतक के बच्चे पायल (11), सानू (9), सौम्या (7), दीप (5) अब अनाथ हो गए । दोनों परिवारों के करुण क्रंदन से पूरे वार्ड में मातम छा गया । लोगों के घरों में चूल्हे नही जले । घर पर शोक संवेदना के लिए घर पर तांता लगा हुआ है ।

Untitled-4 copy

यह भी पढे़ं: बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका, परिवार में कोहराम