पंजाब: ईडी ने कई स्थानों पर की छापेमारी, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमरूद बागानों के मुआवजे से संबंधित कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को पंजाब में कई स्थानों पर तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

ईडी ने पंजाब सतर्कता ब्यूरो की उस प्राथमिकी पर संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया था जिसमें ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित भूमि पर अमरूद बागानों के मुआवजे के रूप में जारी किए गए लगभग 137 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और कुछ निजी व्यक्तियों के परिसरों पर तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने इस मामले में बागवानी विभाग के कुछ अधिकारियों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: फोन पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर हुई बहस, पिता ने की बेटे की हत्या

 

संबंधित समाचार