पीलीभीत: मकान के पास आकर बैठ गया बाघ, ग्रामीण घबराए...वनकर्मियों ने की रेस्क्यू की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पीटीआर (पीलीभीत टाइगर रिजर्व) की महोफ रेंज से सटे न्यूरिया खुर्द गांव में आबादी में बाघ ने दस्तक दी। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे एक मकान के पास आकर बाघ बैठ गया। ग्रामीणों की बाघ पर नजर पड़ी तो दहशत फैल गई। बाघ के शोर के साथ ही भीड़ जमा हो गई। 

इसकी सूचना मिलने पर सामाजिक वानिकी के एसडीओ अंजनि श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर शेर सिंह टीम के साथ पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई है। बाघ बांस बल्लियों की आड़ में मकान के नजदीक में ही छिपा बैठा था। 

वरिष्ठ अधिकारियों को सामाजिक वानिकी टीम ने अवगत कराया। जिसके बाद बाघ को रेस्क्यू करने की तैयारी शुरू कर दी गई। जाल भी लगा दिया गया है। बाघ कई बार बाहर निकला और भीड़ पर झपटने की कोशिश भी की। बड़ी संख्या में भीड़ के बीच पुलिस बल तैनात है। ग्रामीणों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने तोड़ी चुप्पी और लिखा पत्र, वो तीन साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा...


संबंधित समाचार