लखीमपुर खीरी: फंदे पर लटका मिला महिला का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला राजगढ़ निवासी एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव कमरे के अंदर लटका हुआ मिला। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

ईसानगर निवासी राम मनोहर ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री निशा (28) की शादी शहर के मोहल्ला राजगढ़ निवासी दिलीप गौतम के साथ की थी। दहेज की मांग को लेकर पति व ससुराल के अन्य लोग मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। गुरुवार की देर शाम उन्हें आसपास के लोगों ने सूचना दी कि उनकी पुत्री ने कमरे के अंदर कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मायके के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल अंबर सिंह ने बताया की मामले में कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: विधायक अमन गिरि के फार्म हाउस पर पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्र के विकास पर की चर्चा

संबंधित समाचार