Route Diversion In Kanpur: गंगा मेला पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, यहां चेक करे- अपना रूट

कानपुर में गंगा मेला पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

Route Diversion In Kanpur: गंगा मेला पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, यहां चेक करे- अपना रूट

कानपुर, अमृत विचार। 30 मार्च को शहर में गंगामेला मनाया जाएगा। गंगा मेला के मौके पर हटिया से रंगों का ठेला निकल कर बिरहाना रोड जाता है। इसके साथ ही शाम के समय सरसैया घाट पर मेले का आयोजन किया जाता है। जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन व पार्किंग की व्यवस्था की है। 

इस प्रकार रहेगा शहर का यातायात

- फूलबाग, चार्लिस चौराहा होते हुए मेघदूत चौराहा से सरसैया घाट होकर ग्रीनपार्क की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत चौराहा से बड़ा चौराहा से कारसेट से दाहिने एमजी कॉलेज होते हुए जाएंगे।

- ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होते हुए सरसैया घाट, मेघदूत चौराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएंगे। सभी वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से एमजी कॉलेज से बाएं मधुवन तिराहा, पुलिस ऑफिस, कचहरी होते हुए चेतना चौराहे से व्यायामशाला की ओर जाएंगे।

- गुप्तार घाट से सरसैया घाट की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गुप्तार घाट से बाएं मुड़कर मेघदूत चौराहा से बड़ा चौराहा होते हुए जाएंगे। 

वीआईपी पार्किंग

- जिला निर्वाचन कार्यालय मैदान के अंदर
- वीआईपी पार्किंग महिला थाने से जेल तक सड़क के दोनो ओर
- सरसैया घाट स्थित पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता कार्यालय में मीडिया पार्किंग

सामान्य पार्किंग

- चेतना चौराहा से जेएनके इंटर कॉलेज मैदान के अंदर
- ग्रीनपार्क स्टेडियम के तीनों ओर सड़क पर वीआईपी रोड को छोड़कर
- फूलबाग अंडरग्राउंड पार्किंग
- क्राइस्ट चर्च कॉलेज मैदान

ये भी पढ़ें- Kanpur: ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से कोर्ट से फरार गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार, कंट्रीमेड पिस्टल और कारतूस बरामद