Bareilly News: भीषण गर्मी में होगा मतदान, बचाव का ऐसे करें इंतजाम

Bareilly News: भीषण गर्मी में होगा मतदान, बचाव का ऐसे करें इंतजाम

बरेली, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव के दौरान भीषण गर्मी से मतदान में काफी दिक्कतें हो सकती है। इस दौरान हीट वेब की भी संभावना है। इससे बचाव के लिए चुनाव आयोग ने पहले से ही तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए छाया, पानी, ओआरएस के पैकेट और अन्य दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मतदान कार्मिकों को भी हल्के सूती कपड़े पहनने का सुझाव दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मई में सामान्य से उच्च तापमान होने की आशंका के मद्देनजर आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे। आयोग के निर्देश के अनुसार पोलिंग पार्टी प्रस्थान और मतदान दिवस पर सभी मतदान कार्मिक अपने साथ तेज धूप से बचाव के लिए छाता, सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा जरूर रखें। अपने साथ शीतल जल की बोतल रखें। समय-समय पर नींबू पानी या ओआरएस का प्रयोग करें। इस दौरान अत्यधिक चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें। इनसे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है। प्रत्येक मतदान दल को स्वास्थ्य किट प्रदान की जाएगी।