शाह का आज जयपुर-सीकर और जोधपुर दौरा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी रहेंगे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जयपुर। राजस्थान में आगामी लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक दलो के दौरों का दौर शुरू होने से अब चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार एवं सोमवार को जयपुर, सीकर एवं जोधपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। 

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शाह रविवार को दोपहर 1:35 बजे जयपुर पहुंचेंगे और 2:15 बजे होटल ललित में लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी बैठक होगी जिसमें चुरू, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, दौसा एवं नागौर लोकसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह अपराह्न 3:05 बजे सीकर के लिए रवाना होंगे और 3:35 बजे सीकर पहुंचकर कल्याण मंदिर, न्यू दुजोद गेट, घंटाघर, जाट बाज़ार,तापरिया बगीची तक रोड शो में भाग लेंगे। 

इसके पश्चात सायं 4:55 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे और जयपुर पहुंचकर करीब पौने छह बजे विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रात नौ बजे कोर कमेटी बैठक होगी। इसके अगले दिन सोमवार को शाह जोधपुर जायेंगे। वह सुबह 9:05 बजे जयपुर से रवाना होकर सुबह 9:45 बजे जोधपुर पहुंचेंगे और दस बजे लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी बैठक करेंगे जिसमें जोधपुर, पाली ,जालोर सिरोही एवं बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के बारे चर्चा करेंगे।

 इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे पोलो ग्राउंड रातानाडा ,जोधपुर में शक्ति केन्द्र संयोजक सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें जोधपुर, पाली, जालोर सिरोही, बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। इस दौरान जोधपुर लोकसभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन भी होगा। इसके बाद शाह दोपहर 1:10 बजे जोधपुर से दिल्ली लौट जायेंगे। 

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने 8वीं लिस्ट की जारी, हंसराज हंस को फरीदकोट से बनाया उम्मीदवार

संबंधित समाचार