बिजनौर : सऊदी अरब के विवाद मामले में पथराव, कई लोग गंभीर

झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से भिड़े परिवार के लोग

बिजनौर : सऊदी अरब के विवाद मामले में पथराव, कई लोग गंभीर

किरतपुर, अमृत विचार। कुरैशी परिवार के युवकों के बीच सऊदी अरब में हुए झगड़े की गूंज यहां तक पहुंच गई। परिणाम स्वरूप दोनों पक्षों के बीच यहां मोहल्ला काजियांन में बीती रात हुए पथराव में एक पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें दो लोगों को बिजनौर रेफर किया गया है।

सलीम कुरैशी व इस्लाम कुरैशी पक्ष के युवक सऊदी अरब काम के सिलसिले में गए हुए हैं। युवकों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें नौबत गाली-गलौज व हातापाई तक आ गई। झगड़े का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे उनके परिजनों में एक दूसरे पक्ष में रोष व्याप्त हो गया। शुक्रवार की रात लगभग रात्रि 9:15 बजे दोनों पक्षों के बीच सलीम कुरैशी की बैठक पर फैसले को लेकर बातचीत चल रही थी, तभी किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया, जिसमें वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ले में सनसनी फैल गई। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस देख लोग तितर-बितर हो गए। झगड़े में सलीम पक्ष के सलीम कुरैशी जुल्फिकार कुरैशी व आदिल कुरैशी इस्लाम कुरैशी पक्ष के बिलाल व भूरा गंभीर रूप से घायल हो गए,  उन्हें किरतपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से सलीम कुरैशी व जुल्फिकार कुरैशी को बिजनौर रेफर कर दिया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रही। थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर महात्मा विदुर की भूमि, यहां से बनती है भारत की पहचान...मुख्यमंत्री योगी ने प्रबुद्धजनों संग किया संवाद