लखीमपुर-खीरी: दो महीने से लापता युवक का नदी में मिला सड़ा गला शव, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। दो महीने पूर्व लापता हुए युवक का शव रविवार को गोमती नदी में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव काफी सड़ृी-गली अवस्था में था।
रविवार की सुबह कुछ लोग गोमती नदी की तरफ गए थे। जहां उनकी नजर नदी में उतरा रहे एक शव पर पड़ी। शव होने की सूचना पर आसपास के गांवों के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर किसी तरह से शव पानी नदी से बाहर निकलवाया। शव की पहचान मोहम्मदी कोतवाली के गांव सैदापुर निवासी भवन दीप सिंह (28) पुत्र कुलविंद्र सिंह के रूप में हुई।
सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग शव देख विलख पड़े और उनमें चीख पुकार मच गई। मृतक के भाई दिलप्रीत सिंह ने बताया कि उसका भाई 26 जनवरी को घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन करने के उपरांत भी उसका कहीं अता-पता नहीं चला। इसके बाद उसने 29 मार्च को अपने भाई की गुमशुदगी चौकी अमीरनगर में दर्ज कराई थी।
रविवार को उसके भाई का शव गोमती नदी में उतारता हुआ मिला। मृतक युवक तीन भाई थे एक भाई विदेश में तो दूसरा भाई उत्तराखंड में रहता है।भवन दीप सिंह अविवाहित था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: 48 घंटे में चोरी की तीसरी वारदात, घर में घुसे चोर और ले गए नकदी समेत जेवरात...क्षेत्र में दहशत
