पतंजलि विज्ञापन मामला: बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त मांगी माफी

पतंजलि विज्ञापन मामला: बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त मांगी माफी

नई दिल्ली। पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के प्रकाशन के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी है। बता दें दोनों ने कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और पतंजलि के प्रबंध निदेशक से कहा आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि आपके पवित्र वचन के संबंध में हलफनामा दायर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने नया हलफनामा दाखिल करने के लिए अधिक समय दिए जाने संबंधी पतंजलि की याचिका पर कहा कभी-कभी चीजों को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचना चाहिए। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह पूरी तरह से अवज्ञा है, केवल उच्चतम न्यायालय ही नहीं, देश भर की सभी अदालतों द्वारा पारित हर आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और पतंजलि के एमडी से कहा आपको न्यायालय में दिए गए वचन का पालन करना होगा, आपने हर सीमा को तोड़ दिया है। 

वहीं रामदेव के वकील ने पतंजलि के ‘भ्रामक’ विज्ञापन मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट से कहा मेरी उपस्थिति को दर्ज करने और बिना शर्त माफी पर गौर करने का अदालत से अनुरोध करता हूं। 

ये भी पढे़ं- बिहार की हर सीट पर राजग उम्मीदवारों का समर्थन करेगी पारस के नेतृत्व वाली रालोजपा: जेपी नड्डा

 

ताजा समाचार

गरीबों को मुफ्त राशन देने के मुद्दे पर मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह मेहरबानी नहीं...
सपा को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय सचिव रामहरि ने दिया त्याग पत्र, पार्टी पर लगाया यह आरोप
Unnao: साहब! असलहों के दम पर छह लोग मेरी बेटी को उठा ले गए...पिता ने नाबालिग पुत्री के अपहरण की दर्ज कराई रिपोर्ट
हरियाणा: सोनीपत में बॉयलर फटने से दो की मौत, 25 घायल
Fatehpur Fraud: शेयर मे निवेश का झांसा देकर युवक से ठगे 13 लाख रुपये, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रामपुर रेलवे स्टेशन से हटना शुरू हुआ नवाबी दौर में बना फुटओवर ब्रिज, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात