महाराष्ट्र: संभाजीनगर में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, ऊपरी मंजिल पर रह रहे एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक कपड़ा दुकान में बुधवार को तड़के भयानक आग लगने से ऊपरी मंजिल पर रह रहे एक ही परिवार के सात सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। 

पुलिस ने कहा कि यह घटना बुधवार को तड़के तीन बजे हुई, जिसमें तीन महिलाओं, दो पुरुषों और दो बच्चों सहित सात सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सभी शवों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना की सूचना पाकर पुलिस फायर ब्रिगेड और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दुर्भाग्य से उस समय तक सात लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आगे कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है और विशेषज्ञ टीम की जांच के बाद इसका पता लगाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे गुलाम नबी आजाद, DPAP ने की घोषणा

 

संबंधित समाचार