हल्द्वानी: संबद्धता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने पर नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

हल्द्वानी: संबद्धता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने पर नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले के कई शिक्षण संस्थानो ने वर्ष 2023-24 के संचालित कोर्स का संबद्धता प्रमाण पत्र अभी तक समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने ऐसे संस्थानों को संबद्धता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि सभी संस्थान 15 अप्रैल तक समाज कल्याण विभाग को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। कहा कि इस कारण से शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलेगा तो इसके लिए पूरी तरह संबंधित संस्थान जिम्मेदार होगा। 

संबद्धता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वालों में जिले के वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ लामाचौड़, एमआईटी कुमाऊं लामाचौड़, जय अरिहंत हल्द्वानी, रिनेसा कॉलेज, होटल मैनेजमेंट पीरूमदारा, बिरला इंस्टीट्यूट भीमताल, ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट गोरापड़ाव, इंस्पिरेशन कॉलेज काठगोदाम, पाल कॉलेज आफ नर्सिंग हल्द्वानी, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी, डीएसबी कैंपस नैनीताल और पीएनजी पीजी कालेज रामनगर शामिल हैं।  उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों से 15 अप्रैल तक संबद्धता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दियें है।