पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री Yusuf Raza Gilani को घोषित किया सीनेट अध्यक्ष पद का उम्मीदवार  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को उनकी पार्टी पीपीपी ने सीनेट के अध्यक्ष के प्रतिष्ठित पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। मीडिया में शुक्रवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। पीपीपी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के साथ सत्ता-साझाकरण समझौते के तहत गिलानी को उम्मीदवार बनाया है। 

जियो न्यूज की खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के राजनीतिक सचिव जामिल सूमरो ने बृहस्पतिवार को गिलानी को उम्मीदवार बनाए जाने की अधिसूचना जारी की। आठ फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनाने वाली पीपीपी और पीएमएल-एन के बीच हुए समझौते के अनुसार, राष्ट्रपति, सीनेट के अध्यक्ष और पंजाब व खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर का पद पीपीपी को दिया गया है जबकि सीनेट के उपाध्यक्ष, नेशनल असेंबली के स्पीकर और सिंध व बलूचिस्तान के गवर्नर पद पीएमएल-एन को दिए गए हैं। 

खबर में कहा गया है कि 2008 से 2012 तक देश के प्रधानमंत्री रहे गिलानी (71) को पीपीपी के 24, पीएमएल-एन के 19, बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के चार, तीन निर्दलीय और नेशनल पार्टी के एक सीनेट सदस्य समेत कुल 54 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। 

ये भी पढ़ें : Island in Sri Lanka : श्रीलंकाई मंत्री बोले- कच्चातिवु द्वीप वापस करने के भारत के अनुरोध का 'कोई आधार नहीं'  

संबंधित समाचार