Kanpur News: जर्मनी के डॉक्टर नई विधि से करेंगे GSVM के हैलट अस्पताल में हार्निया का ऑपरेशन...मरीजों को मिलेगा लाभ
कानपुर में जर्मनी के डॉक्टर नई विधि से करेंगे हार्निया का ऑपरेशन
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में फासिओटेंस विधि से जटिल हार्निया के ऑपरेशन निशुल्क होंगे। इस तकनीक का लाभ उन मरीजों को सबसे अधिक मिलेगा। जिनके हार्निया बड़े हो जाते हैं। 27 व 28 अप्रैल को सर्जरी विभाग में अत्याधुनिक हार्निया कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमे जर्मनी के शल्य चिकित्सक एवं आधुनिक तकनीक फासिओटेंस के संस्थापक डॉ.जीरिऑन लिल जर्मनी समेत तीन डॉक्टर इस विधि से ऑपरेशन कर प्रशिक्षण देंगे।
मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.जीडी यादव ने बताया कि अभी बड़े हार्निया की ओपन सर्जरी या लेप्रोस्कोप विधि से सर्जरी की जाती है। विदेश के डॉक्टरों ने फासिओटेंस एब्डोमेन वॉल रिपेयर करने की तकनीक खोज निकाली है।
इस तकनीक की मदद से एब्डोमेन के सिकुड़े वॉल को चिपकाना काफी आसान है। इस संबंध में सर्जरी विभाग में 27 व 28 अप्रैल को अत्याधुनिक हार्निया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जर्मनी से फासिओटेंस के संस्थापक डॉ.जीरिऑन लिल, डॉ.थॉमस व डॉ.बी. रमना शामिल होंगे। बड़े और जटिल हार्निया का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। इच्छुक मरीज ओपीडी कक्ष संख्या 29 में 12 अप्रैल तक सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur: नदियों में बढ़ते प्रदूषण की हर घंटे हो सकेगी निगरानी; IIT कानपुर ने बनाई मशीन, भारी तत्वों को जल्द पहचानेगी
