बरेली: '2019 में हुई थी चूक, इस बार सही प्रत्याशी चुनें', व्यापारियों की समस्याओं पर बोले उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष
बोले- इस बार ऐसे प्रत्याशी चुनें जो व्यापारियों की मांगें लोकसभा में उठाएं
बरेली, अमृत विचार। भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण योगदान उद्यमियों और व्यापारियों का है लेकिन अफसोस है कि फिर भी राजनीतिक दल व्यापारियों और उद्यमियों को सम्मान नहीं देते। व्यापारियों ने भी 2019 में ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुना जिन्होंने पांच साल में उनकी कोई मांग लोकसभा में नहीं रखी। व्यापारी यह गलती फिर नहीं करेंगे। ऐसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो उनकी समस्याएं लोकसभा में रखें। यह बात उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कही।
श्यामगंज स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस चुनाव में सही प्रत्याशी के चयन की जिम्मेदारी व्यापारियों की भी है। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना ने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापार मंडल प्रदेश में वृहद स्तर पर जागरूकता मुहिम शुरू करेगा। राजेश जसोरिया ने कहा कि देश में मजबूत सरकार चाहिए। व्यापारी स्थाई और स्थिर सरकार के लिए मतदान करे। प्रेस वार्ता में प्रांतीय मंत्री अंजनी गुप्ता, प्रांतीय संगठन मंत्री अनुज पांडे, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश खटवानी, विनोद गुप्ता, दर्शन लाल भाटिया, मनमोहन सब्बरवाल ,श्याम मिठवानी, अवधेश अग्रवाल, विपिन गुप्ता, मोहसिन आलम, मुकेश अग्रवाल मथुरा, राजकुमार अग्रवाल सराफ आदि उपस्थित थे।
ये भी पढे़ं- बरेली: फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक को लगाया 35 लाख का चूना, रिपोर्ट दर्ज
