Banda: नकली आईजी बनकर पूर्व मंत्री व सहयोगी को धमकाया; बोला- 'तुम्हारा बेटा गलत काम करते पकड़ा गया है...'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

व्हाट्सएप कॉल करने वाले शख्स ने मांगे 50 हजार रुपए

बांदा, अमृत विचार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बसपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को नकली आईजी बनकर धमकाने का मामला सामने आया है। पूर्व मंत्री के साथ रहने वाले रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर इजहार खां ने तहरीर देकर बताया है कि वह 3 अप्रैल को पूर्व मंत्री के साथ लखनऊ से बांदा आ रहे थे। 

तभी उसके मोबाइल नंबर में एक अज्ञात व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें सामने बैठा व्यक्ति आईजी की वर्दी में था और नेम प्लेट पर शिवकुमार लिखा था। बताया कि तुम्हारा बेटा गलत काम करते हुए पकड़ा गया है। अगर अपने बेटे को बचाना चाहते हो तो तत्काल 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो। 

पूर्व मंत्री ने कथित आईजी से पूछताछ की तो उसने नोएडा के सदर थाने का मामला बताया। जिस पर पूर्व मंत्री ने नोएडा में कोई सदर थाना न होने की बात कही तो फोन करने वाला भड़क गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। शहर कोतवाली में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Auraiya Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, हादसे में बाल-बाल बचा मृतक का भाई

 

संबंधित समाचार