मुरादाबाद: रेलवे ने मंडल में संचालित दो पैसेंजर ट्रेनों के रैक में किया बदलाव, जानें पूरी जानकारी

मुरादाबाद: रेलवे ने मंडल में संचालित दो पैसेंजर ट्रेनों के रैक में किया बदलाव, जानें पूरी जानकारी

मुरादाबाद, अमृत विचार: रेल प्रशासन ने मंडल में संचालित दो पैसेंजर ट्रेनों के रैक में बदलाव कर दिया है। जिसके बाद दोनों ट्रेनें में मेमो रैक में बदलकर कोचों की संख्या भी बढ़ाई गई है। मंडल में चलने वाली मुरादाबाद-बरेली (04366-65) व बरेली-रोजा पैसेंजर (04379-80) ट्रेनें मेमो रैक में चलेगी। रेलवे ने ट्रेनों के कोच में भी वृद्धि की है।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद-बरेली पैसेंजर में मेमो में बदलाव के बाद नौ की जगह 12 मेमो कार रैक लगाए जाएंगे। जबकि बरेली-रोजा पैसेंजर ट्रेन में सात की जगह 12 मेमो कार रैक लगाए जाएंगे। इससे जहां यात्रियों को बैठने की पर्याप्त जगह मिलेगी।

ज्यादा भीड़भाड़ की स्थिति में यात्रियों को सफर में असुविधा का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। पहले के मुकाबले ज्यादा यात्री ट्रेन में सफर कर सकेंगे। जबकि मेमो रैक के संचालन से ट्रेन इंजन को शंटिंग करने की भी जरूरत नही पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस बदलाव से रेल व यात्रियों को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : अवैध शराब-फर्जी बार कोड समेत 20 लाख रुपये के माल की हुई बरामदगी, सात गिरफ्तार

ताजा समाचार

मुजफ्फरनगर: बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने गला रेतकर की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर
सुलतानपुर: एसओ लम्भुआ समेत पांच पर मानवाधिकार की विशेष कोर्ट में मुकदमा, जानें वजह
लखनऊ: लोहिया संस्थान के कर्मचारी की मौत, जानें क्या बाेली पुलिस
कौशांबी में सीएम योगी ने बताया सपा का मतलब, कहा- क्या राजू पाल और उमेश पाल पिछड़े नहीं थे?
बरेली: तीन तलाक से पीड़ित वृंदावन की रुबीना बनी प्रीति, दो बच्चों को छोड़कर 8 साल छोटे प्रेमी से रचाई शादी
UP में अब जनता नहीं, माफिया डरते हैं, भदोही में बोले पीएम मोदी- जब से योगी जी आए हैं, पूरा माहौल बदल गया