बरेली: नवरात्रि और ईद की खरीदारी से बाजारों में रौनक, दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़

बरेली: नवरात्रि और ईद की खरीदारी से बाजारों में रौनक, दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़

बरेली, अमृत विचार। नवरात्रि और ईद को लेकर बाजार गुलजार है। सोमवार को कपड़ा और पूजन सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। ईद पर नए कपड़े पहने जाते हैं, इसलिए कपड़ा बाजार में ज्यादा रौनक है। कुतुबखाना, बड़ा बाजार, सिविल लाइंस आदि स्थानों पर दुकानों पर लोग खरीदारी करते नजर आए। दुकानदारों के अनुसार कुर्ता पायजामा की मांग अधिक है। 

रेडीमेड में भी आकर्षक डिजाइन वाले लखनवी कुर्ता पायजामा बाजार में हैं, जिस लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, नवरात्र को लेकर पूजा सामग्री और फलाहार की बिक्री बढ़ गई है। मूर्तियां, चुनरी, शृंगार, हवन सामग्री की खूब बिक्री हुई। हालांकि गत वर्ष की तुलना में हर सामान में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी होना बताया गया, लेकिन आस्था के आगे महंगाई का असर नहीं दिखा।

08bly_209_08042024_1

बाजार में भीड़ और नो एंट्री में ई रिक्शों से लगा जाम
बाजार में ग्राहकों की भीड़ और नो एंट्री वाले स्थानों में ई रिक्शों के पहुंचने से जाम के हालत बन गए। लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा। कोतवाली के सामने कुतुबखाना पुल के नीचे ई-रिक्शा चालकों की नो एंट्री थी, लेकिन यहां ई रिक्शा चालकों के आने से जाम लग गया।

फल के दाम चढ़े
नवरात्र आते ही फल के दामों में भी तेजी दिखने लगी है। फल मंडी में सोमवार को केला 70 से 80 रुपये दर्जन बिका, जबकि कुछ दिन 60 रुपये दर्जन था। अनार 120 से 160 रुपये किलो तक पहुंच गया है। मौसमी 80 से 90, सेब 90 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। मेवा में बादाम 700 से 850, काजू 900 से 1200, किसमिस 250 से 400, मुनक्का 650 से 850, मखाना 850 से 1100, साबुदाना 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। सिंघाड़े का आटा 160 से 180 रुपये किलो बाजार में है।

ये भी पढ़ें-बरेली: महिला के परिवार को अपने पिता और भाइयों से जान का खतरा, SSP से इंसाफ की गुहार

ताजा समाचार

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, सीएम आवास से बाहर निकाले जाते हुए दिखीं
मुरादाबाद : बुध बाजार के सौदर्यीकरण में कार्यदायी संस्था की लापरवाही से व्यापारियों में नाराजगी
कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला
रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी
मुरादाबाद : 22.55 करोड़ से मुरादाबाद में बन रही मंडलीय खाद्य प्रयोगशाला, जल्द हो सकेगी जांच
जलवायु परिवर्तन से मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों पर असर पड़ने की आशंका, शोध में यह बात आई सामने