गोंडा: बाइक सवार दबंगों ने बसपा प्रत्याशी के पिता से छीनी चुनाव सामग्री, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सौरभ मिश्रा के पिता से बाइक सवार दबंगों ने शुक्रवार की रात वोटर लिस्ट, एजेंट फार्म व अन्य चुनाव सामग्री छीन ली और फरार हो गए। सौरभ के पिता ने वजीरगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

लोकसभा गोंडा सीट से बसपा प्रत्याशी सौरभ मिश्रा के पिता अवध शरन मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम वह वोटर लिस्ट, एजेंट फार्म व अन्य स्टेशनरी को बैग में रखकर पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष को देने जा रहे थे। रास्ते में वजीरगंज थाना क्षेत्र के खिरिया गांव के पास बाइक सवार दबंगों ने उन्हे रोक लिया और उनका स्टेशनरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। अवध श रन मिश्रा ने इसकी शिकायत वजीरगंज थाने पर की है।  थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। 

भाजपा के कीर्तिवर्धन व सपा की श्रेया वर्मा से है सौरभ का मुकाबला

बसपा प्रत्याशी सौरभ मिश्रा का मुकाबला भाजपा के सांसद व मनकापुर राजघराने के युवराज कुंवर कीर्तिवर्धन सिंह और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा से है। सौरभ अभी राजनीति में नए हैं और पहली बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि कीर्तिवर्धन सिंह को राजनीति विरासत में मिली है‌।

सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा भी राजनैतिक घराने से ताल्लुक रहती हैं। उनके बाबा स्व बेनी प्रसाद वर्मा सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं जबकि पिता राकेश वर्मा भी प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। ऐसे में सौरभ की लड़ाई इन दोनों प्रत्याशियों के बीच फंसी है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा में आज रोड शो करेंगी डिंपल यादव, सपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगेगी वोट

 

संबंधित समाचार