अब्बास अंसारी को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने पिता मुख्तार अंसारी की फातिहा में शामिल होने की दी इजाजत

अब्बास अंसारी को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने पिता मुख्तार अंसारी की फातिहा में शामिल होने की दी इजाजत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को उनके पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने की इजाज़त दे दी है। जानकारी के अनुसार आज शाम 5 बजे से पहले अब्बास को कासगंज से गाजीपुर ले जाया जाएगा। वहीं अब्बास 10 अप्रैल को अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि अब्बास अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा के साथ पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उनके गृहनगर गाजीपुर ले जाया जाए। 

बता दें जेल में बंद अब्बास अंसारी ने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने की इजाजत मांगी थी। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने ये मामला उठाया। 

फैसला सुनाते हुए जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस के वी विश्वानाथन ने कहा हमने नोट में दिए गए कथनों पर ध्यान दिया है। तथ्य कि याचिकाकर्ता ने 28 मार्च को अपने पिता को खो दिया है, विवाद में नहीं है। न्यायिक हिरासत में होने की वजह से वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका।

अब्बास को पुलिस हिरासत में और पर्याप्त सुरक्षा के साथ कासगंज जेल से उसके गृहनगर गाजीपुर ले जाया जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश द‍िया क‍ि अब्बास अंसारी को 13 अप्रैल तक कासगंज जेल वापस लाया जाए।

ये भी पढे़ं- राजस्थान के चर्चित पुलिस ऑफिसर भाजपा में हुए शामिल, अशोक गहलोत को लेकर कही ये बात

 

 

ताजा समाचार

UP news: गाजीपुर में बस की चपेट में आई बाइक, मां-बेटे की मौत 
Goldy Brar Murder : गोल्डी बराड़ जिंदा है, कैलिफोर्निया में मारा गया शख्स कोई और था...अमेरिकी पुलिस ने किया खुलासा
चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंग/सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु के मामले में परिवार को मिलेंगे 30 लाख 
Chitrakoot: मध्य प्रदेश के युवक को शादी का झांसा देकर बनाया था बंधक, फिर की थी लूटपाट, आरोपी गिरफ्तार
छात्र के शव को गंगा की धार में लटकाया, दो दिन तक किया जिन्दा होने का इंतजार, जानें क्या हुआ उसके बाद...  
भाजपा पर डिंपल यादव का पलटवार, कहा- मंगलसूत्र की बात करने वालों को पुलवामा पर भी बात करनी चाहिए