छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, बस के खदान में गिरने से 11 लोगों की मौत...20 घायल

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, बस के खदान में गिरने से 11 लोगों की मौत...20  घायल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को एक बस के खदान में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के करीब मुरम (लाल मिट्टी) की एक खदान में बस के गिरने से वाहन में सवार 11 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी और बस में लगभग 30 कर्मचारी सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब बस खपरी गांव के करीब पहुंची और अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरे मुरम खदान में गिर गई।

पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है तथा खदान से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- उड़ानें रद्द होने और यात्रा के लिए मांग बढ़ने से हवाई किराये में 20 से 25 प्रतिशत का उछाल 

ताजा समाचार

बरेली: अमित शाह हार्टमैन मैदान में छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित
शाहजहांपुर: कीलापुर मेले में युवती से छेड़छाड़, भाई-मामा को किया लहूलुहान
विश्व मजदूर दिवस: जलवायू परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे श्रमिक, स्वास्थ्य सुरक्षा की उठी मांग
बाराबंकी में नहर के इस हिस्से में कभी आया ही नहीं पानी, अपना साधन अपनाने को मजबूर हैं किसान
बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन ने मनाया मजदूर दिवस, लोगों ने कहीं ये बातें
शाहजहांपुर: बीमार पति की मौत के चंद घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, गमगीन माहौल में एक साथ उठीं दोनों की अर्थी