बहराइच: मजिस्ट्रेट की टीम ने जांच के दौरान बैग से बरामद किये चार लाख रुपये, नहीं मिला हिसाब
मटेरा/ बहराइच, अमृत विचार। नानपारा बहराइच मार्ग पर बुधवार शाम को जांच के दौरान बोलेरो वाहन से एफएसटी की सेकेंड टीम ने चार लाख रूपये बरामद किया। कागजात न मिलने पर नकदी सीज कर दिया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में एफएसटी और एसएससी टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। बुधवार शाम को नानपारा बहराइच मार्ग पर मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहे के पास मजिस्ट्रेट नितिन कुमार मौर्य की अगुवाई में उपनिरीक्षक तेज नारायण की अगुवाई में टीम जांच कर रही थी। जाट के दौरान नानपारा से मिहीपुरवा की ओर बोलेरो वाहन जाती दिखी। मजिस्ट्रेट ने वाहन रुकवा कर जांच की तो वहां के अंदर बाग में ₹400000 नकदी मिली। नगदी का कोई भी कागजात वाहन स्वामी नहीं दिखा सका पूछताछ में उसने बताया कि रायबरेली में जमीन के बिक्री की गई है जिसका वह रुपए लेकर जा। रहा है, लेकिन कागजात न मिलने पर नकदी को सीज कर दी गई है। वाहन स्वामी की पहचाना मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोपिया निवासी मातफेर के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव 2024: चुनावी मैदान का अखाड़ा बना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कॉल और मैसेज के जरिए मांगे जा रहे वोट
