लोकसभा चुनाव 2024: चुनावी मैदान का अखाड़ा बना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कॉल और मैसेज के जरिए मांगे जा रहे वोट
बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। बरेली की दो लोकसभा की सीटों को लेकर 7 मई को वोटिंग होना है। इस बार प्रत्याशी लोगों को मिलने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह जहां भी जाते हैं। उसे पोस्ट पर अपने अकाउंट पर डालना नहीं भूल रहे हैं।
वहीं इस काम में उनके समर्थक भी पीछे नहीं है। अपने जानने वालों से हालचाल लेने के साथ-साथ अपने उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की जा रही है।
इस बार प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया को अपनी ढाल बना लिया है। बरेली में मतदान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में संभव नहीं कि उम्मीदवार अपने क्षेत्र में सभी जगह जा सके। विधानसभा से ज्यादा लोकसभा क्षेत्र होने से उम्मीदवार को 6 मई तक सभी क्षेत्र में जाना मुश्किल होगा। जिस कारण वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपने प्रचार-प्रसार का अच्छा साधन मान रहा है। उसके समर्थक भी इस काम में जी जान से लगे हुए हैं। लोगों को मैसेज भेजने से लेकर कॉल कर वोट मांगे जा रहे हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: रुपये की खातिर की थी आकाश की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार...एक फरार
