Kanpur Fire: खेतों में लगी आग...लाखों रुपये की फसल जलकर खाक, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

कानपुर में खेतों में आग लग गई

Kanpur Fire: खेतों में लगी आग...लाखों रुपये की फसल जलकर खाक, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र में आलमपुर गांव में खेतों में आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना पर किसान मौके पर पहुंचे। किसानों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 

बता दें कि, बुधवार दोपहर खेतों में आग लगने से गेहूं की फसल से धुआं उठने लगा। एक के बाद एक कर आग ने करीब 20 से 25 बीघा फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे फसलें जलकर राख हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण सही नहीं हो सका। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।

इन किसानों की फसल जलकर हुई राख

रामसेवक, अभिमन्यु यादव, धर्मपाल, रामपाल, शिवपाल, तारा सिंह और सुखवासी यादव की फसलें जलकर राख होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। 

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: युवक ने तमंचे से गोली मारकर खुद को उड़ाया...खून से लथपथ शव देख परिजनों के उड़े होश, पत्नी बोली- बीमारी से रहते थे परेशान