Kanpur Crime: युवक ने तमंचे से गोली मारकर खुद को उड़ाया...खून से लथपथ शव देख परिजनों के उड़े होश, पत्नी बोली- बीमारी से रहते थे परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में युवक ने तमंचे से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र के केशवपुरम में मंगलवार देर रात एक युवक ने तमंचे से खुद को गोली मार ली। अगली सुबह परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा तो उनके होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटना से साक्ष्य जुटाए। मौके से शराब की एक बोतल बरामद हुई।

परिजनों के मुताबिक अंकित अग्रवाल (35) शेयर ट्रेडिंग और प्रॉपटी डीलिंग का काम करते थे। वह केशवपुरम में किराए के मकान में पत्नी महक, बेटा सार्थक और एक बेटी के साथ रहते थे। पत्नी ब्यूटी पार्लर में काम करती है। बीते दिनों पत्नी उरई अपने मायके गई थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात पति अलग कमरे में सो रहे थे। जबकि बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थी। इसी दौरान अंकित ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अगली सुबह जब बच्चे जगाने गए। इस दौरान कोई जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पत्नी व पुलिस ने गेट तोड़ा। तब खून से लथपथ शव देख उनके होश उड़ गए। 

Suicide Rawatpur

बीमारी से रहते थे परेशान

पत्नी महक ने बताया कि पति अंकित के बीमारी के कारण दोनों पैर खराब थे, आर्थिक तंगी से भी परेशान रहते थे। इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से ही पत्नी, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Exclusive News: GSVM मेडिकल कॉलेज करेगा शहर के पानी में बैक्टीरिया की जांच...अब KGMU नहीं भेजना पड़ेगा सैंपल

संबंधित समाचार