बरेली: महिला प्रधान ने फर्जी मोहर और हस्ताक्षर का किया इस्तेमाल, जांच के आदेश

बरेली: महिला प्रधान ने फर्जी मोहर और हस्ताक्षर का किया इस्तेमाल, जांच के आदेश

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: मझगवां के एक गांव में ग्राम प्रधान के फर्जी मोहर और हस्ताक्षर का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। सीडीओ ने प्रकरण में डीपीआरओ को जांच के निर्देश दिए हैं। 

गांव शिवपुरी की प्रधान भागवती ने सीडीओ को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसकी डुप्लीकेट मोहर बनाई और मंडी में आढ़त पर काम करने वाले नौकर के माध्यम से फर्जी तरीके से जल जीवन मिशन आदि से जुड़े कार्यों को लेकर भरे जाने वाले दस्तोवजों में उपयोग कर रहा है।

ग्राम प्रधान के मुताबिक 20 फरवरी को वह मझगवां में पीएनबी बैंक में खाता खुलवाने सचिव के साथ गई तो यहां पता कि उसकी डुप्टीलेक्ट मोहर और साइन के जरिये फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच एडीओ पंचायत से कराई जा रही।

यह भी पढ़ें- बरेली: 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा दस दिवसीय ईद का मेला, 55 से अधिक स्टॉल और 16 से ज्यादा लगेंगे झूले