शांतिपुरी: ड्राइवर को आया नींद का झोंका तो दुकान में जा घुसा दूध का कैंटर            

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

शांतिपुरी, अमृत विचार। किच्छा हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर नगला पैट्रोल पंप के समीप एक तेज गति से आ रहा दूध से भरा अनियंत्रित कैंटर टैंट हाउस की दीवार से टकरा गया। जिससे वहां दुकान में पेपर डालने जा रहा अखबार वितरक व कैंटर चालक बाल-बाल बच गये।
 
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कैंटर समेत चालक को हिरासत में ले लिया है। गुरूवार प्रात: करीब पांच बजे बुलंदशहर से पैकिंग दूध लेकर आ रहा कैंटर वाहन संख्या डीएल1 एलएई 1136 बिलासपुर, रूद्रपुर व किच्छा में सप्लाई देते हुए हल्द्वानी मंडी को जा रहा था। तभी नगला पैट्रौल पंप के पास ड्राइवर को नीद की झपकी आ गयी और तेज गति से आ रहा कैंटर वहां कुमार टैंट हाउस की दीवार से टकरा गया।
 
जिससे बगल में टायर की दुकान पर लगा बिजली का पोल, पानी का नल तथा कुमार टैंट हाउस की दीवार व दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन घटना के वक्त कुमार टैंट हाउस कि दुकान में पेपर डालने जा रहे अखबार वितरक रमेश पंत बाल बाल बच गये।
 
कैंटर के टकराने की तेज आवाज सुन जान बचा कर भाग रहे अखबार वितरक रमेश पंत ने जैसे ही वाहन चालक के चिल्लाने की आवाज सुनी तो उसने तुरंत वापस मुड़ कर वहां पर मौजूद बस का इंतजार कर रहे सिडकुल कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से अंदर फंसे घायल कैंटर चालक दीपांशु आर्या व कंडक्टर प्रशांत कुमार को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पंतनगर पुलिस ने चालक समेत क्षतिग्रस्त कैंण्टर को कब्जे में ले लिया।

संबंधित समाचार