Kanpur News: नवरात्र में भी बिजली का संकट जारी...उपवास रखे लोग परेशान, आज यहां रहेगी गुल

कानपुर में नवरात्र में भी बिजली का संकट जारी है

Kanpur News: नवरात्र में भी बिजली का संकट जारी...उपवास रखे लोग परेशान, आज यहां रहेगी गुल

कानपुर, अमृत विचार। ईद के मौके पर भी शहरवासियों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। किदवई नगर, बर्रा चार, गुमटी नंबर पांच, बंबा रोड, गोविंद नगर, जूही लाल कॉलोनी, किदवई नगर जंगली देवी मंदिर, श्याम नगर, पनकी बी ब्लॉक, लाजपत नगर, तिलक नगर, रावतपुर गांव, यशोदा नगर, पोखरपुर डिफेंस कॉलोनी समेत 20 मोहल्लों में सुबह से बिजली का रोना रहा। 

लोगों ने केस्को के टोल फ्री व हेल्प लाइन नंबर और एक्स अकाउंट पर शिकायत की। बिजली न आने की वजह से उपवास रखे महिलाओं व युवतियों को गर्मी में काफी दिक्कत हुई। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि कोई शटडाउन पहले से तय नहीं था। उपकरणों में कुछ खराबी या किसी अन्य वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई होगी।

आज यहां रहेगी बिजली की समस्या 

मरम्मत कार्य की वजह से रायपुरवा व गधेवाला हाता में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक, खाड़ेपुर, योगेंद्र विहार, के-ब्लॉक व दबौली में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक, गोविंद नगर में सुबह 10 से एक बजे, चकेरी मोड़, संजीव नगर व पाली रोड में सुबह 10 से डेढ़ बजे, देवीगंज, बीजपुर, घावखेड़ा व शिवपुरी में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक, रूमा गांव, कुल गांव, संतानपुरवा, लच्छनियापुरवा, अंबेडकर नगर, शिव नगर, चेत नगर, हाइवे सिटी व मवैया गांव में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक और हंसपुरम टेलीफोन एक्सचेंज सेक्टर ए पानी की टंकी क्षेत्र में सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

ये भी पढ़ें- बुलेटरानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मण्डा पहुंची कानपुर, बोली- राहुल गांधी का यूपी और अमेठी जैसा ही वायनाड में होगा हाल