बहराइच: माता की अराधना करने से होता है विनम्रता का विकास

बहराइच: माता की अराधना करने से  होता है विनम्रता का विकास

बहराइच, अमृत विचार। नवरात्रि संस्कारोत्सव समिति के द्वारा माता के विविध स्वरूपों के पूजन अर्चन कार्यक्रम नगर में आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के तीसरे दिन अकबरपुरा स्थित राम जानकी मंदिर में मां के तृतीय स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहराइच विभाग के विभाग प्रचारक डॉ अवधेश ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विभाग प्रचार प्रमुख अतुल गौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नवरात्रि संस्कार उत्सव समिति के संयोजक रजनीश एवं संचालन डॉ देवेंद्र उपाध्याय ने किया। तृतीय दिवस आयोजित कार्यक्रम का आयोजन डॉ अनीता जायसवाल द्वारा किया गया। 

8

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि मां दुर्गा जी की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है माता का स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है माता के मस्तक में घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। माता की आराधना करने से साधक में वीरता निर्भरता के साथ-साथ सौम्यता एवं विनम्रता का भी विकास होता है। इससे पूर्व प्रथम दिवस माता शैलपुत्री का पूजन अर्चन कार्यक्रम सचिन श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित हुआ। 

द्वितीय दिवस मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप के पूजन अर्चन कार्यक्रम का संयोजन श्रवण कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक अशोक केडिया, जिला कार्यवाहक भूपेंद्र, जिला प्रचारक अजय, रमेश पाठक, विनोद सिंह, नरेंद्र शंकर शुक्ला, प्रेम प्रकाश, नगर कार्यवाह शिवम, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व अजय शर्मा ,सचिन श्रीवास्तव, आयुष जायसवाल, अयोध्या प्रसाद अवस्थी, अमित द्विवेदी ,सरदार जसवीर सिंह, रवि, भानु जायसवाल, रमेश जायसवाल, एकता जायसवाल, हेमा निगम आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ट्रक की टक्कर से टूटा विद्युत पोल, आधे नगर पंचायत की बिजली गुल