Loksabha election 2024: सीआरओ ने किया सात अभियुक्तों को जिला बदर

Loksabha election 2024: सीआरओ ने किया सात अभियुक्तों को जिला बदर

सुलतानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर सात अभियुक्तों को तड़ीपार कर दिया गया है। जिला बदर किए गए अभियुक्त कोर्ट पेशी के अलावा अगले छह माह तक जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जिला बदर किए गए अभियुक्तों में धनपतगंज के मायंग गांव के रहने वाले अतुल सिंह, चंचल सिंह, अभिनव सिंह, धम्मौर थानाक्षेत्र के समनाभार कटरा गांव के रहने वाले  सगे भाई अखिलेश और रमेश, धम्मौर थानाक्षेत्र के खेतकुरी मनभौना गांव के रहने वाले विकास कुमार शामिल है। इसके अलावा धम्मौर थानाक्षेत्र के रामपुर के रहने वाले रवीकरन सिंह पर भी जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। सीआरओ ने बताया कि ये अभियुक्त ट्रायल केश की पेशी को छोड़कर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। जिलाबदर के दौरान जहां भी रहेंगे पुलिस प्रशासन और थाने को सूचना उपलब्ध कराएंगे। यह कार्रवाई इसलिए की गई है कि इन अभियुक्तों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं।  सीआरओ की कार्रवाई से अन्य अपराधियों में भी हड़कंप मचा है।

ये भी पढ़ें -कांग्रेस लहराएगी अमेठी में परचम :केएल शर्मा