Bareilly News: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज बारिश के आसार, चल सकती हैं तेज हवाएं

Bareilly News: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज बारिश के आसार, चल सकती हैं तेज हवाएं

बरेली, अमृत विचार। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से जिले में शनिवार और रविवार को आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। पिछले तीन दिन से लगातार गर्मी हो रही है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 38 और न्यूनतम सामान्य से 2.4 डिग्री कम 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य क्षोभ मंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बारिश होने की संभावना है। शनिवार को कहीं-कहीं पर गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान है, जबकि रविवार को कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ही 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी। 15 अप्रैल से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद फिर तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।

ये भी पढे़ं- EVM पर क्यों उठाए जाते हैं इतने सवाल?, जानिए क्या बोले बरेली के मतदाता