PHOTOS : परेश घेलानी के जन्मदिन पर संजय दत्त हुए इमोशनल, कहा- आप जैसा भाई होना एक गिफ्ट...

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, परेश घेलानी को अपना भाई मानते हैं। संजय दत्त ने हाल ही में अपने सबसे दोस्त परेश घेलानी का जन्मदिन मनाया है।

preview

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर परेश के साथ अपनी कई फोटोज शेयर की। तस्वीरों में दोनों को जंगल में समय बिताते हुए देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में संजय टेलीफोटो लेंस से देख रहे हैं और परेश उनके पीछे खड़े होकर किसी चीज की ओर इशारा कर रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में दोनों एक साथ भोजन कर रहे हैं।

preview

संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो भाई, भगवान आपको सफलता और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें। आप जैसा भाई होना सचमुच एक गिफ्ट है। हर चुनौती और जीत के दौरान आपका समर्थन चट्टान की तरह रहा है। यहां कई वर्षों की यादें हैं। लव यू भाई परेश घेलानी।

preview

परेश घेलानी को संजय दत्त प्यार से 'परया' बुलाते हैं। दोनों की दोस्ती फिल्म 'रॉकी' के दौरान हुई थी। तब से अब तक दोनों एक-दूसरे की लाइफ में अहम स्थान रखते हैं। संजय के मुश्किल दौर में परेश हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं। 

preview

ये भी पढ़ें : रितेश पांडे और चांदनी सिंह का गाना 'अंखिया के दरिया में' रिलीज, देखें VIDEO 

 

संबंधित समाचार